Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGang Exposed for Threatening Officials and Traders in Gorakhpur

गोरखपुर मठ का नाम लेकर 33 राजस्व और 36 पुलिस अफसरों को किया फोन

Sambhal News - गोरखपुर मठ का नाम लेकर अधिकारियों और व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह को संभल पुलिस ने पकड़ लिया। तीन आरोपी, जो बाराबंकी और रामपुर के निवासी हैं, ने व्यवसायी से पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर मठ का नाम लेकर 33 राजस्व और 36 पुलिस अफसरों को किया फोन

गोरखपुर मठ का नाम लेकर प्रदेशभर में अधिकारियों और व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह का संभल पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने बाराबंकी निवासी नागेंद्र, सुधीर कुमार मिश्रा और रामपुर के पटवाई निवासी राजू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सामने आया कि इन तीनों ने शहर के व्यवसायी विपुल गुप्ता से धमकी देने के एवज में कपिल सिंघल से 30 हजार रुपये एडवांस में लिए थे। सौदा तय हुआ था कि धमकी देने के बाद बाकी रकम भी ली जाएगी। जांच में पता चला कि बीते एक महीने में यह गैंग प्रदेशभर के 33 राजस्व अफसरों और 36 पुलिस अधिकारियों को उनके सीयूजी नंबरों पर 135 बार फोन कर चुका है। आरोपियों ने खुद को गोरखपुर मठ से जुड़ा बताकर दबाव बनाने की कोशिश की थी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन आरोपियों ने और किन-किन लोगों को निशाना बनाया था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों का भी खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें