गोरखपुर मठ का नाम लेकर 33 राजस्व और 36 पुलिस अफसरों को किया फोन
Sambhal News - गोरखपुर मठ का नाम लेकर अधिकारियों और व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह को संभल पुलिस ने पकड़ लिया। तीन आरोपी, जो बाराबंकी और रामपुर के निवासी हैं, ने व्यवसायी से पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने...

गोरखपुर मठ का नाम लेकर प्रदेशभर में अधिकारियों और व्यापारियों को धमकाने वाले गिरोह का संभल पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने बाराबंकी निवासी नागेंद्र, सुधीर कुमार मिश्रा और रामपुर के पटवाई निवासी राजू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सामने आया कि इन तीनों ने शहर के व्यवसायी विपुल गुप्ता से धमकी देने के एवज में कपिल सिंघल से 30 हजार रुपये एडवांस में लिए थे। सौदा तय हुआ था कि धमकी देने के बाद बाकी रकम भी ली जाएगी। जांच में पता चला कि बीते एक महीने में यह गैंग प्रदेशभर के 33 राजस्व अफसरों और 36 पुलिस अधिकारियों को उनके सीयूजी नंबरों पर 135 बार फोन कर चुका है। आरोपियों ने खुद को गोरखपुर मठ से जुड़ा बताकर दबाव बनाने की कोशिश की थी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन आरोपियों ने और किन-किन लोगों को निशाना बनाया था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों का भी खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।