चिकित्सा शिविर में 120 विद्यार्थियों की जांच कर दी गई दवा
गांव अकरौली के जनता इंटर कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयां दी गईं। डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने आयुर्वेद की उपयोगिता के बारे...
गांव अकरौली के जनता इंटर कॉलेज अकरौली में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई। जनता इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यार्थियों एक आयुर्वेद जागरुकता निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा़ अनुज कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद की उपयोगिता एवं उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 120 लाभार्थियों ने आयुर्वेदिक औषधियों का लाभ लिया। भृत्य कपिल कुमार ने औषधियों का वितरण किया। डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत नवम आयुर्वेद दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।