Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFree Health Camp Organized by NSS at Hayatnagar College in Mujjafarpur

स्वास्थ्य शिविर में 103 मरीजों के स्वास्थ्य को जांचा

Sambhal News - राजकीय महाविद्यालय हयातनगर की एनएसएस इकाई ने शनिवार को गांव मुजफ्फरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। डॉ. फहीम के नेतृत्व में 103 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में 103 मरीजों के स्वास्थ्य को जांचा

राजकीय महाविद्यालय हयातनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शनिवार को गांव मुजफ्फरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व डॉ. फहीम ने किया, जिसमें डॉ. फातिमा, फार्मासिस्ट विपिन, और एएनएम डोली सागर भी शामिल रहे। स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 103 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, रोगों की पहचान करना, और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। शिविर में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य रोगियों की विशेष जांच की गई। शिविर को सफल बनाने में एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रोफेसर सचिन कुमार, प्रोफेसर प्रमोद कुमार, प्रोफेसर आसिम अंसारी सहित एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने रोगियों को पंजीकरण कराने, उन्हें चिकित्सकों के पास ले जाने, और दवाइयों के वितरण में सहायता प्रदान की। ग्रामीणों ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और इसे अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें