पीएम सम्मान निधि की केवाईसी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
ताहरपुर गांव में एक युवक ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी कराने के बहाने ग्रामीणों से ठगी की। आरोपी लालाराम ने तीन लोगों के खातों से लाखों रुपए चुराए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज...
जुनावई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में एक शातिर युवक ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी कराने के बहाने ठगी का शिकार बनाया। आरोपी ने तीन अलग-अलग लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए उड़ा लिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी लालाराम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव के अन्य लोगों में भी दहशत है, और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की बैंकिंग जानकारी अज्ञात व्यक्तियों से साझा न करें। इनके साथ हुई ठगी
1. अजयवीर की पत्नी गुजरिया देवी का मामला : लालाराम ने गुजरिया देवी से दो हजार रुपए भेजने के बहाने 50 हजार रुपए उनके खाते से निकाल लिए। अजयवीर ने 21 तारीख को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
2. संजवती पत्नी जबर सिंह का मामला : आरोपी ने पीएम सम्मान निधि की केवाईसी के नाम पर संजवती के खाते से 18 जून को 42,800 रुपए की ठगी की। जब महिला ने बैंक जाकर अपने पैसे निकालने का प्रयास किया, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला।
3. रामपाल सिंह का मामला : इसी तरह, 18 जून को रामपाल सिंह से भी आरोपी ने केवाईसी के नाम पर 26 हजार रुपए निकाल लिए। रामपाल को तब इस ठगी का पता चला जब वह बैंक से पैसे निकालने गए।
वर्जन--
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी लालाराम के खिलाफ जांच के लिए एसएसआई अमरपाल सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - सत्य विजय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर, जुनावई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।