Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFraud Allegations in Land Purchase Two Individuals Reported

धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Sambhal News - चन्दौसी में खेती की जमीन खरीदने के लिए 7 लाख रुपये देने के बाद भी बैनामा न कराने के मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन मालिक और दलाल ने पैसे लेकर भी बैनामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 Oct 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

खेती की जमीन खरीदने को दी गई रकम के बाद बैनामा न कराने के मामले में एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चन्दौसी के आवास विकास कालौनी निवासी रविंद्र कुमार की ओर से एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि बहजोई के गांव लहरावन में खेती की 14 बीघा जमीन की खरीद के लिए एक दलाल के माध्यम से सौदा तय हुआ। उसने सवा लाख रुपये बीघा के हिसाब से 4 लाख 65 हजार रुपये नगद तथा ढाई लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए। इसके पूरे साक्ष्य भी हैं, लेकिन अब जमीन मालिक व दलाल की ओर से बैनामा नहीं कराया जा रहा है। बैनामा कराने की बात करने पर टाल-मटोल की जा रही है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जमीन मालिक राजकुमार सिंह निवासी सुरखपुर बुढ़िया की दुकान निजमगढ़, गांव ढासा, हिसार हरियाणा तथा दलाल गजराम सिंह निवासी गांव औरछी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें