बदायूं हादसे में मां-बेटे सहित चार की मौत, बहजोई में कोहराम
Sambhal News - बदायूं जनपद के बिसौली में हुई सड़क दुर्घटना में बहजोई के मां बेटे व गाड़ी के चालक की मौत के बाद जैसे ही तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों ने कोहराम मच...
बदायूं जनपद के बिसौली में हुई सड़क दुर्घटना में बहजोई के मां बेटे व गाड़ी के चालक की मौत के बाद जैसे ही तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों ने कोहराम मच गया। मां बेटे की अर्थी एक साथ उठी तो मौजूद सभी नागरिकों की आंखें नम हो गई।
बदायूं जनपद के थाना बिसौली के मंडी समिति पर संभल जिले के बहजोई के मोहल्ला गोलागंज निवासी गौरव अपनी मां मीरा, तहेरे भाई सुमित के साथ अपनी ससुराल पत्नी संध्या को दवाई दिलाने के लिए कपिल शर्मा की वैगनआर गाड़ी से गया हुआ था। ससुराल से वह अपनी पत्नी संध्या तथा सास सर्वेश को लेकर बीती रात्रि में बिसौली से चंदौसी आ रहे थे। रास्ते में पिकअप गाड़ी ने उनकी वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। जिसमें गौरव तथा उसकी मां मीरा गाड़ी चालक कपिल शर्मा सास सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी संध्या तथा तहेरा भाई सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को जैसे ही मां बेटे तथा चालक का शव एक साथ बहजोई ही उनके घर पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
पत्नी व तहेरा भाई बरेली के अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की लड़ाई
बिसौली में सड़क दुर्घटना में मृतक गौरव की पत्नी संध्या तथा उसका तहेरा भाई सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया था। जैसे बदायूं के जिला अस्पताल से गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। यह दोनों ही अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।