क्षमा विश्व शांति का प्रबल मंत्रः पवन जैन
श्री दिगंबर जैन सभा बहजोई ने पर्यूषण पर्व का समापन क्षमावाणी के साथ मनाया। जैन मंदिर में सामूहिक आरती और णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। साधकों सरिता, पारुल, शैली, और सपना जैन को सम्मानित किया गया।...
श्री दिगंबर जैन सभा बहजोई के तत्वावधान में पर्यूषण पर्व का समापन असौज वदी एकम को क्षमावाणी के रूप में मनाते हुए किया गया। मोहल्ला गोलागंज स्थित जैन मंदिर में बुधवार की देर रात तक क्षमावाणी पर्व मनाया गया। सामूहिक आरती व णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। इस बीच पर्युषण पर्व में निरंतर रत्नत्रय उपवास साधना करने वाले साधकों में सरिता जैन, पारुल जैन, शैली जैन व सपना जैन को अनुमोदना कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है। क्षमा मानव जीवन की आधारशिला है। क्षमा विश्व शांति का प्रबल मंत्र है। हमें आपस में एक दूसरे के प्रति राग द्वेष को त्याग कर मन में क्षमा का भाव धारण करना चाहिए। इस बीच अध्यक्ष पवन जैन को समाज में सामाजिक, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा कार्य संचालित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुनील जैन व उपाध्यक्ष संजय जैन, मीतेश जैन, संभव जैन, विभोर जैन, सरिता जैन, छाया जैन, विनीता जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।