चन्दौसी में आम के 60 हरे भरे पेड़ काटे
Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल में हरे-भरे आम के पेड़ काटे जा रहे हैं, जिसकी अनुमति वन विभाग ने दी है। इस बड़े पैमाने पर कटान से प्रदूषण बढ़ने और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय...
कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल के पास एक बाग से हरे-भरे आम के पेड़ काटे जा रहे है। हरे-भरे पेड़ काटे जाने की अनुमति भी वन विभाग ने दे दी। इतनी बढ़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ काटे जाने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। देश व प्रदेश में पेड़ो के अवैध कटान होने से प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। इसीलिए जहां एक ओर प्रदेश सरकार पौधारोपण किए जाने पर जोर दे रही है। वहीं, वन विभाग प्रदेश सरकारी की इस मुहिम को पलीता लगाने की कोशिश में लगे हुए है। यहां कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड कैथल गांव की साप्ताहिक पैंठ के सामने आम का एक काफी बड़ा हरा-भरा बाग है। इसमें पिछले कई दिन से हरे-भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। हालांकि पेड़ काटे जाने वाले ठेकेदार ने वन विभाग से अनुमति ले रखी है। क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रभात शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आम के 60 पेड़ काटे जाने की अनुमति दी गई है। इस पर कड़ी निगाह रखी जाएगी कि 60 से अधिक पेड़ नहीं काटे जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।