Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलFog Light Shortage Increases Accident Risks on Roads During Winter Season

रोजवेज बसों में फॉग लाइटों की कमी, कोहरे में हादसों का खतरा बढ़ा

सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। संभल रोडवेज स्टैंड से चलने वाली अधिकांश बसों में फॉग लाइट और इंडिकेटर नहीं हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों की खिड़कियों की मरम्मत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 20 Nov 2024 06:43 PM
share Share

सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और कोहरा भी दस्तक देने लगा है। ऐसे में कोहरे की वजह से सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन संभल रोडवेज स्टैंड से संचालित होने वाली अधिकांश बसों में अभी तक फॉग लाइट नहीं लगी हैं और कुछ बसों में इंडिकेटर व शीशे भी टूटे हुए हैं। कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह की वजह से हादसा का खतरा बढ़ जाता है। उसके बाद भी जिम्मेदार इससे बेखबर हैं। संभल रोजवेज स्टैंड से 44 रोजवेज बसें संचालित होती हैं। बसें बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, हरिद्वार, खुर्जा जैसे प्रमुख रूटों पर चलाई जाती हैं। इनमें से अधिकांश बसों में न तो फॉग लाइटें हैं और न ही इंडिकेटर सही स्थिति में हैं। कोहरे के कारण इन बसों से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। ठंड बढ़ने के बावजूद बसों में यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, जिससे ठंडी हवा सीधे अंदर आ रही है। कोहरे के समय कम दृश्यता के चलते बसों के लिए सुरक्षित यात्रा करना चुनौती बन गया है। फॉग लाइट और इंडिकेटर न होने के कारण सड़क पर वाहन चालकों को बस की उपस्थिति का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। रोजवेज स्टैंड से ज्यादतर बसों का संचालन संभल से मुरादाबाद के लिए होता है। संभल से मुरादाबाद के लिए 35 बसें संचालित होती हैं। जिसमें एक बस दिन में चार फेरे लगाती है। उसके बावजूद भी इन बसों में फॉग लाइट नहीं लगाई हैं। कुछ में इंडिकेटर भी नहीं है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जल्द ही समाधान की दिशा में उठाए जायें ठोस कदम

संभल। सर्दी के मौसम में कोहरा आने पर सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए बसों में फॉग लाइटें और सही ढंग से काम करने वाले इंडिकेटर जरुर होने चाहिए। साथ ही बसों के शीशे व खिड़कियों की मरम्मत करानी चाहिए। इसके अलावा यात्रियों को मूलभूत सुविधाए भी देनी चाहिए। यदि समय पर यह कदम उठाए जाएं, तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और यात्रियों को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है।

आरएम के निर्देश पर दो दिन के अंदर फॉग लाइटें, इंडिकेटर व अन्य कमियों को दूर करने के लिए ड्राइवरों को निर्देश दे दिए गए हैं। कमियां दूर न कराने पर बस का संचालन रोक दिया जाएगा।

इमाम हसन, प्रभारी, रोजवेज बस स्टैंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें