Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलFive arrested in stone-firing case for protest against Chintakashi

छींटाकशी के विरोध पर पथराव-फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार

संभल/गुन्नौर। संवाददाता संभल/गुन्नौर। संवाददाता गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 17 May 2021 04:51 PM
share Share

संभल/गुन्नौर। संवाददाता

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के विरोध पर दो पक्षों में मारपीट-पथराव के बाद फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुन्नौर के मोहल्ला टंकी में शनिवार देर शाम दूसरे समुदाय के युवक मोहल्ले की युवतियों से छींटाकशी कर रहे थे। मोहल्ले के लोगों के एतराज जताने पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे और जमकर पथराव के बाद फायरिंग हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी का शीशा भी पथराव के दौरान टूट गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सतीश कुमार आर्य ने बताया कि एक पक्ष से रईश व नफीस जबकि दूसरे पक्ष से प्रशांत, विनोद और उदल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर चालान किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख