छींटाकशी के विरोध पर पथराव-फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार
Sambhal News - संभल/गुन्नौर। संवाददाता संभल/गुन्नौर। संवाददाता गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के...
संभल/गुन्नौर। संवाददाता
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के विरोध पर दो पक्षों में मारपीट-पथराव के बाद फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुन्नौर के मोहल्ला टंकी में शनिवार देर शाम दूसरे समुदाय के युवक मोहल्ले की युवतियों से छींटाकशी कर रहे थे। मोहल्ले के लोगों के एतराज जताने पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे और जमकर पथराव के बाद फायरिंग हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी का शीशा भी पथराव के दौरान टूट गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सतीश कुमार आर्य ने बताया कि एक पक्ष से रईश व नफीस जबकि दूसरे पक्ष से प्रशांत, विनोद और उदल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर चालान किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।