Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFirst Sports Competition in Tarapur Youth Shine in Track Events

दौड़ में सत्येंद्र यादव ने मारी बाजी

Sambhal News - गांव तारापुर में मौर्य युवा अधिवक्ता खेलकूद संघ द्वारा पहली खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सत्येंद्र यादव ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 12 और अंडर 14 वर्ग में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 10 March 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
दौड़ में सत्येंद्र यादव ने मारी बाजी

ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव तारापुर में मौर्य युवा अधिवक्ता खेलकूद संघ के तत्वावधान में पहली खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें आठ सौ मीटर दौड़ में सत्येंद्र यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प आर्पित करके किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 12 की 100 मीटर की दौड़ जया ने प्रथम स्थान, यशिका ने द्वितीय व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में यशिका ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और संतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में पूजा प्रथम, काजल द्वितीय, तथा रश्मि तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर की दौड़ में जया ने प्रथम, अदिति द्वितीय और यशिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग अंडर 12 में 100 मीटर की दौड़ में मानव ने प्रथम, रागिब खान ने द्वितीय, सोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 पुरूष वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में रोहित ने प्रथम, शिव गौतम ने द्वितीय व आयुष तृतीय स्थान, 200 मीटर अभय ने प्रथम, रोहित शक्ति सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में शक्ति सिंह ने प्रथम, सुरजन सिंह ने द्वितीय व शादाब तृतीय प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में सत्येंद्र यादव ने प्रथम, साबील ने द्वितीय व कपिल शर्मा ने तृतीय स्थान, अंडर 17 पुरूष वर्ग 800 मी दौड़ में अर्जुन व लावन ने प्रथम, अर्जुन व सुरेश ने द्वितीय, दीपू व प्रमोद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम युवा कपिल गोस्वामी, रविंद्र यादव, रवि कुमार, गीतम सिंह, अनमोल कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार आदि अधिवक्ताओं के अलावा दिलीप कुमार, कादर खान, अजय गिल, रिजवान अली आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।