Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFire Breaks Out in RLD Complex Power Supply Disrupted in Rural Area

विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर के पेड़ों में लगी आग

Sambhal News - मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दमकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर के पेड़ों में लगी आग

मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर में लगे पेड़ों व झाडियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड के आरएलडी परिसर में काफी संख्या में पेड़ व झाडियां हैं। शनिवार की दोपहर इन पेड़ व झाड़ियों में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बंद कराकर समरसेबिल से आग बुझाने के प्रयास होने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंच गई। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार,एसडीओ ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, जेई वरूण कुमार व अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। गनीमत यह रही कि कोई जन व धन हानि नहीं हुई।

आग बुझाने के दौरान दमकल वाहन का पानी हो गया खत्म

विद्युत वितरण खंड परिसर में लगी आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दमकल वाहन का पानी खत्म हो गया। परिसर में कोई हाईडेंट न होने के कारण दमकल को परिसर में दो समरसेबिल का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें