दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
Sambhal News - रविवार को सिंहपुरसानी अड्डे पर एक पकौड़ी की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान का सामान जल गया और अफरा तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने में मदद की। दुकान मालिक...

नखासा थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुरसानी अड्डे पर रविवार को पकौड़ी की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया। आग लगने से अड्डे पर अफरा तफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया गया। उसके बाद में दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी प्रणवीर सिंह सिंहपुरसानी अड्डे पर पकौड़ी की दुकान करता है। रविवार की दोपहर पकौड़ी बनाने के लिए उसने गैंस खोली तो अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगती देख अड्डे पर अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर बराबर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी फायर सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। हालाकि जब तक आग पर काबू पा लिया था। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान स्वामी ने बताया कि गल्ले में रखे 10 हजार रूपये की नकदी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। जिससे दुकान स्वामी को लगभग 25 हजार का नुकसान हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।