Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFIR Filed Against YouTube Handle for Inciting Communal Violence in Sambhal

संभल हिंसा मामले में एक और मुकदमा, यूट्यूब चैनल पर भड़काऊ पोस्ट का मामला

Sambhal News - संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद एक यूट्यूब हैंडल @Farah_edits786 के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 5 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

संभल। शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा के बाद अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस बार एक यूट्यूब हैंडल @Farah_edits786 के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस के साइबर क्राइम थाने में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम पुलिस के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि 4 जनवरी 2025 को सुबह करीब 11:50 बजे सोशल मीडिया पर यूट्यूब के एक शार्ट वीडियो में यह दावा किया गया कि 'संभल में एक मस्जिद का सर्वे करने के लिए पूरा संभल खोद डाल और मिला क्या एक और मस्जिद' की जा रही है। इस वीडियो को @Farah_edits786 यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था और बाद में यह वीडियो वायरल हो गया। जिस पर 1031 लोगों ने कमेंट किया है और 55 हजार लोगों ने देखा है। वहीं यूट‌यूब चैनल के 80 हजार से अधिक सब्सक्राइबर है। वीडियो में संभल की साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 और 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। वीडियो के उद्देश्य को साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के रूप में देखा है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने के लिए वायरल किया गया और यह सामाजिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि साइबर क्राइम पुलिस के अधिकारी ने सोशल मीडिया चैनल की निगरानी के दौरान इस वीडियो को देखा। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है। संभल में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें