Fatal Tractor-Bike Collision in Rajpura One Dead Two Injured अनियंत्रित होकर बाइक से टकराया ट्रैक्टर, एक मौत, दो घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFatal Tractor-Bike Collision in Rajpura One Dead Two Injured

अनियंत्रित होकर बाइक से टकराया ट्रैक्टर, एक मौत, दो घायल

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार सचिन (16) की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर बाइक से टकराया ट्रैक्टर, एक मौत, दो घायल

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। धनारी थाना क्षेत्र के गांव अर्थल निवासी सचिन (16वर्ष) पुत्र रोदास रविवार को बाइक से साथी राजू पुत्र जयवीर तथा यशपाल पुत्र जबर सिंह के साथ रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बहट करण जा रहे थे। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवारों से टकरा गया।

जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने घायल सचिन को मृत घोषित कर दिया और अन्य दोनों साथियों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।