संभल में दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
Sambhal News - रजपुरा- बबराला मार्ग पर हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल घायलों की हालत गंभीर
रजपुरा थाना क्षेत्र में बबराला मार्ग पर गुरुवार देर दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रजपुरा थाना क्षेत्र के हिरोनी गांव निवासी रवि (29) पुत्र रामपाल गुरुवार रात बाइक से किसी काम से बबराला की ओर जा रहा था। रास्ते में मलिकपुर गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में रवि और दूसरी बाइक पर सवार जुनावई थाना क्षेत्र के काद्राबाद गांव निवासी जीतपाल (28) पुत्र भूली की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर ही सवार रामनिवास (40) पुत्र शरण और 12 वर्षीय शिवम पुत्र राजू
गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों डोहरी गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवम और रामनिवास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।