अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भतीजा घायल
Sambhal News - सोमवार रात को सदर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को...

सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव कब्जे में लिया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हयातनगर थानांतर्गत सरायतरीन के पीला खदाना मोहल्ला निवासी नीतू (40) भतीजे हिमांशु के साथ सोमवार देर रात मुरादाबाद के जटपुरा से बाइक से लौट रहे थे। मुरादाबाद-संभल मार्ग पर वाजिदपुरम के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नीतू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हिमांशु घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जबकि मृतक का शव कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजन भी रात में जिला अस्पताल पहुंच गए। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक के भाई शशि कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।