डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
Sambhal News - इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट तेज गति डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि...

इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट तेज गति डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से आंवला के मनौना धाम में दर्शन करने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हादसे की जानकारी ली। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरे युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
रविवार की दोपहर तीन बजे करीब बहजोई-इसलानगर रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट तेज गति आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 24 वर्षीय मंगली पुत्र जगदीश व उसका साथी महीपाल पुत्र मेघसिंह घायल हो गए। आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने मंगली को मृत घोषित कर दिया, जबकि महीपाल को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। डंपर पुलिस के कब्जे में हैं, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।