ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर किसानों की लाइन काटी, आक्रोश
चन्दौसी तहसील के किसौली और भवन गांव के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे पर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन काट दी गई है, जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं। किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर कंपनी से लाइन...
चन्दौसी तहसील क्षेत्र के गांव किसौली व भवन के बीच में गंगा एक्सप्रेस-वे पर ओवर ब्रिज का निर्माण के कारण हाईटेंशन लाइन काट दी गई है। इससे किसानों की फसलें सूख रहीं हैं। इसको लेकर गुस्साएं किसानों ने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पंवासा क्षेत्र के गांव किसौली भवन के बीच में गंगा एक्सप्रेसवे का ओवर ब्रिज का पुल का निर्माण हो रहा है। निमार्ण कार्य को लेकर कंपनी के कर्मचारियों ने 16 किसानों के निजी नलकूपों की अंडरलाइन लाइन काट दी। लाइन कटने से सरसों व आलू की फसल सूख रही है। साथ ही किसान गेहूं की फसल की बुवाई के लिए पलेवा किया जा रहा है। लाइन कटने से किसानों के पलेवा लेट हो रहा है। ऐसे में लाइन कटने से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गुस्साएं किसानों ने कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द लाइन जोड़ने की मांग की। इस दौरान सुधीर, यशपाल सिंह, यादराम सिंह, रामनाथ, रजनीश, मुकेश, राजेश, पंचम सिंह, हराम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।