असमोली के चार क्रय केंद्र शाहबाद शुगर मिल को देने से किसानों में आक्रोश
Sambhal News - डीएसएम शुगर मिल के चार गन्ना क्रय केंद्रों को राणा शुगर मिल से जोड़ने का निर्णय किसानों की सहमति के बिना लिया गया है। भाकियू असली ने गन्ना उपायुक्त से मिलने और आंदोलन की योजना बनाई है। किसानों का कहना...
डीएसएम शुगर मिल के चार गन्ना क्रय केंद्रों को गन्ना विभाग ने किसानों से अनुमति लिए बगैर ही राणा शुगर मिल शाहबाद रामपुर से जोड़ दिया है। अब पांच गांवों के इन चार क्रय केंद्रों से शाहबाद मिल गन्ना खरीदेगी, लेकिन अभी तक शाहबाद मिल ने यहां क्रय केंद्र भी नहीं बनाए है। भाकियू असली ने बैठक कर गन्ना उपायुक्त को ज्ञापन देने पर मंथन किया। साथ ही तय किया कि अगर उनके केंद्रों को पुन: असमोली मिल से नहीं जोड़ा गया, तो भाकियू असली गन्ना उपायुक्त के कार्यालय पर आंदोलन करेगी। तहसील क्षेत्र के गांव भदरौला में सोमवार को किसानों बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को भाकियू असली का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना उपायुक्त मुरादाबाद से मुलाकात करेगा, क्योंकि गन्ना क्रय केंद्र किसानों की बिना सहमति के असमोली शुगर मिल के चार गन्ना क्रय केंद्र शाहबाद चीनी मिल को दे दिए गए हैं। किसान लगातार अपना गन्ना असमोली चीनी मिल को सप्लाई कर रहे थे। सभी किसानों की मांग के अनुसार उनका गन्ना असमोली मिल में सप्लाई पुनः शुरू करने के लिए ज्ञापन गन्ना उपायुक्त मुरादाबाद को दिया जाएगा। 6 नवंबर तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती, तो 7 को मुरादाबाद गन्ना उपायुक्त कार्यालय पर भाकियू असली का धरना प्रदर्शन कर कार्यालय की तालेबंदी करने का निर्णय बैठक में लिया गया। भाकियू असली के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी, नरदेव सिंह, सरदार मुकेश सिंह, गजराज सिंह, सौपाल सिंह, कामेंद्र सिंह, नरेश सिंह, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, रविंद्र सिंह, आकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राहुल, सुमित सिंह, प्रकाश वीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।