नलकूपो से हुई चोरी, किसान परेशान
Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा में किसान चोरों के आतंक से परेशान हैं। रामवीर और ख्याली गौतम ने बताया कि चोरों ने नलकूप के कमरे से करीब 40,000 रुपये का सामान चुरा लिया। किसान पुलिस चौकी में तहरीर...
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा में चोरों के आतंक से किसान दहशत में है।आये दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गांव सिरसा निवासी किसान रामवीर और ख्याली गौतम ने बताया शुक्रवार की दोपहर जब खेतो पर गये और नलकूप के कमरे में देखा दो चोरी होने की जानकरी हुई। रामवीर ने बताया चोर नलकूप के कमरे से दो बेटरा एक इन्वेंटर समेत करीब 30 हजार रुपये का समान चोरी कर ले गये। वही ख्याली गौतम ने बताया चोर नलकूप के कमरे में रखा स्टाटर पाइपलाइन समेत करीब 10 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गये।पीड़ित किसानों ने हरि बाबा बांध चौकी पर तहरीर दी है।कार्यवाही की मांग की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।