शाहाबाद चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर तोल बंद, किसानों में हड़कंप
शनिवार को शाहाबाद चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर तोल बंद होने से किसानों में हाहाकार मच गया। लाखोरी, जलालपुर, भरथल, और अन्य गांवों में गन्ना लदे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इंचार्ज ने घटतौली का...
तहसील क्षेत्र के कई गांवों में स्थित शाहाबाद चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर शनिवार को तोल बंद होने से किसानों में हाहाकार मच गया। लाखोरी, जलालपुर, भरथल, सिरसी, बड़ा ताजुद्दीन, सालखना और देहपा जैसे गांवों में गन्ना लदे वाहनों की लंबी लग गईं। केंद्र इंचार्ज का कहना है कि चीनी मिल के गेट पर घटतौली हो रही है, जिससे गन्ना तीन प्रतिशत तक घट रहा है। ऐसे में तोल करना संभव नहीं हो पा रहा है। गन्ने की तौल न होने से किसानों काफी नुकसान हो रहा है। शाहाबाद चीनी मिल के जीएम प्रदीप राठी ने कहा कि इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसकी जांच कर समाधान किया जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो वे मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।