Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers ID Creation Accelerated ADM Inspects CSC Centers

फार्मर आईडी निर्माण में तेजी लाने को सीएससी केंद्रों पर पहुंचे एडीएम

Sambhal News - किसानों के लिए फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने सीएससी केंद्रों का निरीक्षण किया। गुन्नौर तहसील में अब तक केवल 30 प्रतिशत फार्मर आईडी बनी हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर आईडी निर्माण में तेजी लाने को सीएससी केंद्रों पर पहुंचे एडीएम

किसानों के लिए फार्मर आईडी बनाए जाने की प्रक्रिया को गति देने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने ब्लॉक क्षेत्र के सीएससी केंद्रों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीएससी संचालकों को अधिक से अधिक फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए। गुन्नौर तहसील में अब तक केवल 30 प्रतिशत फार्मर आईडी बन पाई हैं। एडीएम ने कहा कि 5 मार्च तक यह संख्या 50 प्रतिशत तक पहुंचानी होगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सीएससी केंद्र संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।➡️ जुनावई, काशीपुर, मणिकावली, बैरपुर महराजी और कादराबाद सहित अन्य स्थानों पर एडीएम ने जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। ➡️ कुछ केंद्रों पर किसानों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें मिलीं, जिस पर अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित सीएससी केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।➡️ फार्मर आईडी बनाने में लापरवाही बरतने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर गुन्नौर उपजिलाधिकारी आनंद कुमार कटारिया, डीएसओ शिवी गर्ग, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार और एडीओ पंचायत अक्षय कुमार भी मौजूद रहे। फार्मर आईडी बनने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा, साथ ही उन्हें कृषि संबंधी सुविधाएं डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें