अनशन के 100 दिन पूरे होने पर भाकियू ने रखा उपवास, अरदास की
Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के तहत किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण ब्रत के 100 दिन पूरे होने पर उपवास और अरदास का आयोजन किया। उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून और अन्य 13 मांगों को लेकर आंदोलन...

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के बैनर तले पदाधिकारियों व किसानों ने किसान संत जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण ब्रत के 100 दिन पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय उपवास व अरदास का कार्यक्रम किया गया। सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य 13 मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से एसकेएम गैर राजनैतिक व केएमएम के बैनर तले शुरू हुए आंदोलन पार्ट-2 के तहत दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर किसान धरना दे रहे हैं। इसके अलावा 26 नवंबर से एसकेएम गैर राजनैतिक के कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल मरण ब्रत पर हैं, लेकिन तानाशाह मोदी सरकार किसानों से किए गए वायदों से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से मोदी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई है। ऋषिपाल सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस दौरान आशिक रजा, जयवीर सिंह यादव, ओमप्रकाश राणा, कमलेश आर्य, मोहर सिंह, भूदेव राणा, शन्नू खां, मोहन सिंह, वीरेश यादव, रामसेवक लोधी, बाबूराम प्रजापति, यशपाल यादव, कृष्णगोपाल, इंदलसिंह राणा, महावीर सिंह, सुरेश सिंह, ब्रजकुमार आर्य, विशनसिंह यादव, रामवीरेश यादव व वालेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।