Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmer s Day Held in Collectorate Key Issues Addressed and Government Schemes Discussed

किसान दिवस में उठाया समितियों पर खाद की कमी का मुद्दा

Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। डीएम ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। फार्मर रजिस्ट्री, केसीसी और फसल बीमा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 20 Nov 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग समेत अन्य विभागों की सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इस बीच किसानों की ओर से उठाईं गईं समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। किसान दिवस में फार्मर रजिस्ट्री का लाभ बताते हुए जानकारी दी गई। इसके तहत केसीसी, फसल बीमा या अनुदान के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। आधार बैंक से लिंकेज कराना तथा ई-केवाईसी व फैमिली आईडी आदि पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि फैमिली आईडी बहुत ही जरूरी है। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान होगा। फैमिली आईडी में लापरवाही बरतने वाले तकनीकी सहायकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस बीच किसानों की ओर से नकली खाद व बीज बेचने समेत समितियों पर खाद की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीडी कृषि अरूण त्रिपाठी ने फसल अवशेष न जलाने की अपील की। इस दौरान सीवीओ डॉ. विनोद कुमार, एलडीएम अमित विश्नोई, एसई विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, डीएचओ सुघर सिंह व किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें