Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmer Registration Extended Till March 31 Under Agri Stack Initiative in Uttar Pradesh

31 मार्च तक करा लें फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो रुक जाएगी सम्मान निधि

Sambhal News - भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की एग्री स्टैंक योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। किसान अपनी रजिस्ट्री ग्राम प्रधान और अन्य कर्मचारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
31 मार्च तक करा लें फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो रुक जाएगी सम्मान निधि

भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की एग्री स्टैंक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) योजना के अन्तर्गत जिले में सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 18 नवंबर से 31 दिसम्बर तक अभियान चलाया गया था। फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए विशेष अभियान की सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। जो कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं,उनको मिलने वाली आगामी किस्त के लिए जो किसान पात्र नहीं है, उनको भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, बीसी सखी/कृषि सखी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी (तकनीकी सहायक), एटीएम, बीटीएम, सहायक विकास अधिकारी आदि कर्मचारियों से सम्पर्क करते हुए अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं। किसान सेल्फ मोड में इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in के माध्यम से स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सेल्फ मोड के साथ-साथ किसान जिले में संचालित जनसुविधा केन्द्रों का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल साथ लेकर जाना है। उपकृषि निदेशक अरूण कुमार त्रिपाठी ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त बंद हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें