Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmer ID Creation Issues in Kadarabad Complaints Against Ration Dealer and Assault Case

राशन की दुकान की शिकायत पर एसडीएम दिए जांच के आदेश

Sambhal News - जुनावई के गांव कादराबाद में फार्मर आईडी बनाने के लिए राशन डीलर से सहायता ली जा रही है। शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने जांच शुरू की। दूसरी घटना में मोहन सिंह ने गांव के कुछ लोगों पर रास्ते में रोककर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
राशन की दुकान की शिकायत पर एसडीएम दिए जांच के आदेश

विकासखंड जुनावई के गांव कादराबाद में फार्मर आईडी बनाए जाने के लिए राशन डीलर का सहयोग लिया जा रहा है। वहीं इसको लेकर बीते दिन अपर जिलाधिकारी एवं एसडीएम गुन्नौर ने अधिकारी गांव की राशन डीलर संजो देवी के घर पर पहुंच गए। तभी अधिकारियों को देखकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से वितरण को लेकर शिकायत कर दी। उसी दौरान एसडीएम आनंद कटारिया ने राशन डीलर संजो देवी के जांच में सप्लाई इंस्पेक्टर दीपक कुमार जांच के आदेश दिए। एसडीएम आनन्द कुमार कटारिया ने बताया कि राशन डीलर की शिकायत मिलने जांच प्रकिया को शुरू किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान को रास्ते में रोककर पीटा, घायल

जुनावई थाना क्षेत्र के खेरिया उत्तम गांव निवासी मोहन सिंह रविवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि सुबह 11 बजे करीब खेत से घर आ रहे थे। तभी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने। गाली गलौज का विरोध करने पर लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें