खेत पर बिजली करंट की चपेट में आया किसान, मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में एक किसान जयपाल (40) की बिजली करंट से मौत हो गई। वह टयूबवेल का तार ट्रांसफार्मर से जोड़ते समय करंट की चपेट में आया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस ने...
कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में गुरुवार को टयूबवेल का तार ट्रांसफार्मर से जोड़ते समय किसान बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। गुरुवार को करीब साढ़े बारह बजे किसान जयपाल (40) पुत्र घेलेंद्र निवासी गांव आनंदपुर कोतवाली बहजोई अपने खेत पर फसल में पानी लगा रहा था। पानी लगाते समय खेत पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ और टयूबवेल बंद हो गया। टयूबवेल बंद होने पर जयपाल ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा और तार लगाने लगा। इस बीच वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।