संभल में बाइक की टक्कर से किसान की मौत
Sambhal News - संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में बाइक की टक्कर से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को लेकर समझौत के प्रयास शुरु हो...
संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में बाइक की टक्कर से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को लेकर समझौत के प्रयास शुरु हो गए।
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लावर निवासी पचास वर्षीय मुरारीलाल शनिवार सुबह को अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वह जुनावई-पाठकपुर मार्ग पर गांव लावर के पास पुल के नजदीक पहुंचा तो बाइक ने टक्कर मार दी। उस वक्त बाइक सवार बाइक को लेकर भाग गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर परिजन भी आ गए। गंभीर रूप से घायल मुरारीलाल को बहजोई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। रास्ते में ही मुरारीलाल ने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में किसान की मौत की जानकारी होने पर बाइक सवार व अन्य लोग भी पहुंच गए। इस मामले में समझौते के प्रयास शुरु हो गए। पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।