Notification Icon

डीजे विवाद में मारपीट और थराव, सात को भेजा जेल

डीजे पर डांस को लेकर सुंदरपुर गांव में एक परिवार के लोग भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज और पत्थरबाजी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न चौकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:35 PM
share Share

डीजे पर डांस को लेकर परिवार के कुछ लोग आपस में भिड़ गए है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न चौकी प्रभारी उपेंद्र मलिक मय फोर्स के गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि गांव सुंदरपुर निवासी जुल्फेकार की बारात संभल स्थित डेरा सराय गुरुवार को जाने को तैयार हो रही थी। जहां पर डीजे बज रहा था। डीजे पर छोटे छोटे बच्चे नाच रहे थे, नाचते समय बच्चे एक-दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे। जिस पर तौसीफ के घर के पास गुफरान, आसिफ, 10-12 अज्ञात व्यक्ति व दूसरी ओर तौफिक, अतीक, रफीक, नदीम, मो. फहीम 10-12 अज्ञात एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करने लगे। पोटास से धमाका करने वाली हथौड़ी लेकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने मौके से पत्थरबाजी व मारपीट कर रहे गुफरान, आसिफ, अतीक, रफीक, नदीम, मो. फहीम निवासी सुंदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सातों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें