Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFake Video Sparks Communal Violence in Sambhal Arrest Made

हिंसा मामले में फर्जी वीडियो यूट्यूब पर डालने का आरोपी गिरफ्तार

Sambhal News - संभल में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में एक फर्जी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस ने आरोपी मोमिन को गिरफ्तार कर लिया, जिसने वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो एक अन्य राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
हिंसा मामले में फर्जी वीडियो यूट्यूब पर डालने का आरोपी गिरफ्तार

संभल हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी। जिससे लोगों में सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा हुई थी। साइबर थाने में उपनिरीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा के संबंध में अज्ञात व्यक्ति ने यूट्यूब चैनल पर एक शॉर्ट वीडियो संभल मस्जिद इस्लामिक प्रोफेर लिखकर अपलोड की थी। अपलोड की गई वीडियो में किसी दूसरे राज्य की मस्जिद के अंदर की गई तोड़फोड़ की वीडियो थी। जिसे लोगों ने देखा, तो सांप्रदायिक भावनाएं आहत हुईं। थाना साइबर क्राइम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि मोमिन निवासी गांव मसीत थाना नूह मेवात (हरियाणा) ने वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी मोमिन को शनिवार को संभल-मुरादाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। थाना साइबर क्राइम प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें