Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलExporters Celebrate EPC-H Elections Success Seek Support for Raw Material Availability

निर्यातकों ने ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन का किया सम्मान

ईपीसीएच चुनाव के सफल होने पर निर्यातकों ने होटल में समारोह आयोजित किया। इसमें डॉ. नीरज विनोद खन्ना और सीईओ अवधेश अग्रवाल का सम्मान किया गया। निर्यातकों ने कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

ईपीसीएच चुनाव के सफल होने पर जनपद के निर्यातकों ने शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया। जिसमें ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन डॉ. नीरज विनोद खन्ना और सीईओ अवधेश अग्रवाल का सम्मानित किया। संभल निर्यातकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को डॉ. खन्ना और अवधेश अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हस्त शिल्प निर्यात संवर्धन परिषद से सहयोग की मांग की। यह बताते हुए कि संभल से हस्तशिल्प का दोगुना उत्पादन संभव है। निर्यातकों को एकजुट किया और उनके सामने मौजूद समस्याओं का समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण संवाद का एक मंच प्रदान किया। यह आयोजन न केवल ईपीसीएच के नेतृत्व का सम्मान था, बल्कि क्षेत्र की विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी था। कार्यक्रम में सलमान आजम, नवेद उर रहमान, जेपी सिंह, पुनीत आर्या निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय, मोहम्मद सारिक, शाजिया खान, सुहेल परवेज, मोहम्मद इमरान, ताहिर सलामी, मोहम्मद आसिफ, इंतजार हुसैन, जहीर आलम, शकील अहमद, जहांगीर हुसैन आदि निर्यातकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें