Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExciting General Knowledge Competition Held at Lohia Convent School

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रेड हाउस ने मारी बाजी

Sambhal News - लोहिया कान्वेंट स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को हाउसवाइज आयोजित किया गया। रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि येलो और ग्रीन हाउस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 6 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रेड हाउस ने मारी बाजी

लोहिया कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को हाउसवाइज आयोजित किया गया और इसे दो वर्गों में विभाजित किया गया। छठी से आठवीं व नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा के बीच आयोजित प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर देकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों की सूझबूझ और बुद्धिमत्ता के आधार पर रेड हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि येलो हाउस दूसरे और ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल के डायरेक्टर उमेश यादव ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी अपने ज्ञान और प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमलता यादव, रीता यादव, विशाल यादव, जतिन राजपूत, पीटीआई आशीष, पीयूष, अमित और बबीता सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें