Excitement at Nandpur Beta Students Celebrate Exam Results and Awards परीक्षाफल घोषित, खिले छात्रों के चेहरे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExcitement at Nandpur Beta Students Celebrate Exam Results and Awards

परीक्षाफल घोषित, खिले छात्रों के चेहरे

Sambhal News - असमोली क्षेत्र के ग्राम नंदपुर बीटा स्थित कृषक इंटर कॉलेज में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और शिक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 30 March 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षाफल घोषित, खिले छात्रों के चेहरे

असमोली क्षेत्र के ग्राम नंदपुर बीटा स्थित कृषक इंटर कॉलेज में शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। परीक्षाफल पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य अशोक कुमार एवं प्रबंधक श्रवण कुमार त्यागी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया और कहा कि ज्ञान ही वह साधन है जो व्यक्ति को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षित और ज्ञानवान व्यक्ति ही आगे बढ़ सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ में देवेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, विजयपाल सिंह त्यागी, इदरीश मलिक, निदा फात्मा, इकरा, नूर अफशा, सिदरा, निशी, रीना, लिजा, निशा समेत कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। वहीं एच.के. पब्लिक स्कूल काफूरपुर में भी परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रधानाध्यापक एस.पी. सिंह ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए छात्रों को मेहनत और अनुशासन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।