Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEstablishment of PAC Unit in Sambhal District Headquarters Discussions Intensify

कमलपुर सराय में बन सकती है पीएसी वाहिनी, 40 किसानों की भूमि चिन्हित

Sambhal News - संभल में स्थायी जिला मुख्यालय की स्थापना के लिए चर्चाएं चल रही हैं। 18 फरवरी को आई हाई पॉवर कमेटी ने 160 बीघा भूमि को पीएसी वाहिनी के लिए चिन्हित किया है। स्थानीय किसानों को मुआवजे के रूप में 70 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
कमलपुर सराय में बन सकती है पीएसी वाहिनी, 40 किसानों की भूमि चिन्हित

संभल। संभल में स्थायी जिला मुख्यालय की स्थापना को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कमालपुर सराय में पीएसी वाहिनी बनाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। 18 फरवरी को संभल पहुंची हाई पॉवर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसके बाद से इस क्षेत्र में जिला मुख्यालय बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब 160 बीघा भूमि को पीएसी वाहिनी के लिए चिन्हित किए जाने की जानकारी सामने आई है। जिले का स्थाई जिला मुख्यालय संभल के नजदीक स्थापित होने की मांग की जा रही थी। 18 फरवरी को शासन की हाई पॉवर कमेटी संभल पहुंची थी और कमलपुर सराय के रकबा में भूमि चिन्हित की गई थी। इस भूमि को जिला मुख्यालय के लिए चिन्हित किया गया था या कुछ और बनाने के लिए, इसको लेकर संशय था। हाई पॉपर कमेटी ने जिला मुख्यालय को लेकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है लेकिन अब जिला मुख्यालय को लेकर मामला गर्माने लगा है। ऐसे में सामने आया है कि कमलपुर सराय के रकबा में 40 किसानों की जो 160 बीघा भूमि चिन्हित की गई है, वहां पीएसी वाहिनी बनाई जा सकती है। प्रशासन द्वारा चिन्हित भूमि में कुल 35 जमीन हैं, इसमें दो सर्विस रोड और दो गूल हैं जबकि अवशेष निजी भूमि है। कबलपुर सराय में 7 भूमि हैं। जिन 40 किसानों से इस भूमि की खरीद होगी, उन्हें मुआवजे के रूप में करीब 70 करोड़ 80 लाख 98 हजार 880 रुपये मिलेंगे। स्थानीय किसानों और नागरिकों में इस फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग जिला मुख्यालय की स्थापना की उम्मीद लगाए बैठे थे, जबकि कुछ पीएसी वाहिनी को जिले की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।

पीएसी वाहिनी की स्थापना क्यों है महत्वपूर्ण

संभल जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पीएसी वाहिनी की स्थापना को जरूरी माना जा रहा है। यह विशेष बल कानून-व्यवस्था बनाए रखने, दंगों की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें