शनिवार को नहीं गरजी नगर पालिका की जेसीबी
शनिवार को चंदौसी में अतिक्रमण अभियान ठप हो गया। नगर पालिका की जेसीबी कहीं नहीं दिखी, जिससे अतिक्रमण हटाने के प्रयासों पर सवाल उठने लगे। कई स्थानों पर अतिक्रमण अभी भी है, जबकि जिलाधिकारी ने पुलिस...
शनिवार को शहर में अतिक्रमण नहीं चला और कहीं भी नगर पालिका की जेसीबी नहीं गरजी। इससे अतिक्रमण अभियान पर प्रश्न चिंह लग रहा है। अभी कई ऐसे स्थान है जो अतिक्रमण की जद में अथवा नाले पर अतिक्रमण कर रखे, लेकिन नहीं ध्वस्त किए गए है। हालांकि दोपहर में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ पावर हाउस में अतिक्रमण के बाद का जायजा लिया। शहर में पिछले 15 दिन से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाया गया। बदायूं चुंगी में अतिक्रमण की जद में आने वाली दुकानों को ध्वस्त किया गया। रेलवे फाटक कर कब्रिस्तान की दीवार ध्वस्त करा मिटटी डलवाने को कार्य किया। मालगोदाम रोड होते हुए स्टेशन के बाहर, सुभाष रोड पर तथा फब्बारा चौक से स्टेशन रोड की ओर अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार को ऐसी क्या बात हुई कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया गया। हालांकि मलवा हटाने का कार्य जारी रहा। दोपहर में थाना कुढ़फतेहगढ़ से आते हुए जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया ने पावर हाउस में हटाए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। इसके बाद वह कोतवाली आ गए। जहां एक भाजपा नेता भी पहुंच गए। काफी देर जिलाधिकारी से सबके सामने बात हुई बाद में जिलाधिकारी इन भाजपा नेता को अपने साथ अंदर ले जाकर बात करने लगे।
-----------------------
अखिरकार फव्वारा चौक से क्यों नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण
चन्दौसी। शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अब तक काफी अतिक्रमण ध्वस्त किया जा चुका है। अतिक्रमण में आने वाली राज्यमंत्री की पैतृक दुकान ध्वस्त कर दी गई। स्टेशन पर भाजपा नेता की दुकान को भी अतिक्रमण के चलते नहीं छोड़ा गया, लेकिन प्रशासन फब्बारा चौक पर आकर नाले पर दुकानदारों किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराने से लाचार क्यों बना हुआ है। जिसके कारण प्रशासन पर उंगलिया उठ रही है। सोशल मीडिया पर प्रशासन को जमकर कोसा जा रहा है। स्टेशन पर भी सारी दुकानें ध्वस्त कर दी गई, लेकिन यहां भी प्रशासन दो दुकानें ध्वस्त कराने में नाकाम बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।