Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलEmpowering Women through Rural Self-Employment Training by Canara Bank

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

सोमवार को केनरा बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत 35 स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 Oct 2024 07:04 PM
share Share

ग्रामीण स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को विशेष रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोमवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत रोटरी क्लब बिल्डिंग बहजोई में स्वंय सहायता समूहों की दीदीयों के लिए 10वां प्रशिक्षण बैच के अन्तर्गत 35 स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने दीप प्रज्ज्वलित किया। डीएम ने अगर बत्ती निर्माण के प्रशिक्षण के अन्तर्गत स्वयं भी अगरबत्ती तैयार की। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण दिलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोमय उत्पाद एवं श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। स्वयं सहायता समूह परिवार की जीविका का आधार बन रहे हैं। आत्मनिर्भर बनने से परिवार को सबल मिलता है। डीएम ने शीघ्र ही कलक्ट्रेट परिसर में श्रीअन्न दुकान खुलवाने का भरोसा दिया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, विनीत तिवारी, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें