विकसित राष्ट्र को महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी
Sambhal News - बहजोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इसमें महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी की गई। प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विकसित समाज के लिए महिलाओं का...
बहजोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विकसित राष्ट्र एवं समाज के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है। महिलाओं को रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबर मौके देने होंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है। गौरव वार्ष्णेय, संजय कुमार, मनोज कुमार यादव, नेमपाल सिंह, रामतीरथ, डॉ. बलवीर सिंह, श्रीनिवास सिंह यादव, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, भुवनेश कुमार व राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।