Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsElectricity Theft Investigation at SP MP Ziaur Rahman Bark s House Amid Heavy Police Presence

स्मार्ट मीटर ने खोला सांसद के घर की बिजली चोरी का राज

Sambhal News - समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली चोरी की जांच की गई। पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम ने एक घंटे तक चेकिंग की, जिसमें 16.40 किलोवाट लोड और स्मार्ट मीटर में अनियमितताएं पाई गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 20 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके घर पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच की। स्मार्ट मीटर व पुराने मीटरों की जांच से बिजली चोरी का खुलासा हुआ। जांच में सांसद के घर पर 16.40 किलोवाट लोड चल रहा है। एक स्मार्ट मीटर पर 5.9 लोड चलता मिला, जबकि उस मीटर के कनेक्शन का लोड दो किलोवाट था। उनके नाम व दादा के नाम दर्ज दो-दो किलोवाट के कनेक्शन पर पिछले एक साल में केवल 14,363 रुपये का बिल आया है। बिजली विभाग ने मंगलवार को सांसद के घर पर आरमर्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाया था। स्मार्ट मीटर का लोड पुराने मीटर की रीडिंग से बिल्कुल मेल नहीं खाता, जिससे स्पष्ट हुआ कि पुराने मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

भारी पुलिस फोर्स के बीच जांच, मोहल्ले में सन्नाटा

बिजली चोरी के आरोपों की जांच के दौरान सांसद के घर के बाहर आरआरएफ, पीएसी, आरएएफ और स्थानीय पुलिस का भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की मौजूदगी से दीपा सराय मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और लोग अपने घरों में दुबके रहे। चेकिंग के दौरान एएसपी श्रीशचन्द्र, सीओ आलोक कुमार सिद्धू, कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर और नखासा थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह मौजूद रहे। चेकिंग खत्म होने के बाद एसडीएम वंदना मिश्रा भी पहुंची। बल्ले की पुलिया तक पुलिस बल तैनात रही।

स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

भारी पुलिस बल के कारण स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह स्कूल जाते समय रास्ते में पुलिस तैनाती और ट्रैफिक जाम के कारण बच्चों की गाड़ियाँ फँस गईं। दोपहर में छुट्टी के समय भी शहर में पैदल मार्च और कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई। जिस कारण जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। हालांकि पुलिस ने स्कूली वाहनों को निकलवा दिया। ऐसे में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सांसद के घर चली एक घंटे की सघन चेकिंग

बिजली विभाग की टीम सुबह 7:15 बजे चेकिंग में जुट गई। टीम ने भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर सघन चेकिंग की। लगभग एक घंटे तक चली इस कार्रवाई में बिजली चोरी और लोड की असमानता की सच्चाई उजागर हो गई।

सांसद के घर में चली एक घंटे बिजली चेकिंग

संभल। सपा सांसद के घर गुरुवार की सुबह सात बजे बिजली विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने 7.15 पर चेकिंग शुरू कर दी। घर में अधिकारियों व बिजली कर्मचारियों ने लगभग एक घंटा सांसद के घर में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम ने सांसद के प्रथम तल, द्वितीय व तृतीय तल पर भी चेकिंग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें