Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsElectricity has been affected by the storm consumers have faced problems

आंधी से गुल हुई बिजली, उपभोक्ताओं ने झेली दिक्कतें

Sambhal News - संभल तहसील क्षेत्र में तेज आंधी के चलते शुक्रवार को रात शहर से देहात तक की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग ने पेट्रोलिंग कराई तो फाल्ट ठीक करने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 April 2021 06:32 PM
share Share
Follow Us on

संभल/सिरसी। हिन्दुस्तान संवाद

संभल तहसील क्षेत्र में तेज आंधी के चलते शुक्रवार को रात शहर से देहात तक की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग ने पेट्रोलिंग कराई तो फाल्ट ठीक करने के बाद शनिवार को बिजली सुचारू की जा सकी। वहीं सिरसी में अट्ठारह घंटे बाद भी बिजली सुचारू नहीं हो सकी। जिससे लोगों में रोष है।

शुक्रवार को देरशाम मौसम का मिजाज बिगड़ गया। अचानक आंधी शुरु हो गई। इसी के साथ शहर से लेकर देहात तक की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ स्थानों पर लाइन भी टूटी और फाल्ट हुए। हालात यह रहे कि कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। शनिवार को सुबह लोग पानी के लिए भी तरस गए। उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच बिजली विभाग ने पेट्रोलिंग कराने के साथ ही फाल्ट ठीक करके बिजली सुचारू करा दी। वहीं सिरसी में तेज आंधी के दौरान पेड़ टूटकर बिजली लाइन पर गिर गया। एक फीडर की बिजली बाधित हो गई। लोगों ने सोचा कि विभाग समस्या दूर करके बिजली सुचारू करा देगा लेकिन अट्ठारह घंटे बाद भी बिजली नहीं आई। जिससे रोजेदारों को ज्यादा समस्या हुई। लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें