टीम ने दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी, बकाया के 3.2 लाख वसूले
Sambhal News - मंगलवार को बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम के साथ चंदौसी शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 10 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई और 3.2 लाख रुपए की बकाया वसूली की गई। भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा...
मंगलवार को बिजली विभाग विजिलेंस टीम के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी और बकाया के 3.2 लाख रूपये वसूले। अजय कुमार चौरसिया उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता वरुण कुमार, अजय कुमार पावर हाउस, अभिषेक सिंह तहसील उपकेंद्र के साथ शहर चंदौसी विभिन्न स्थानों पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मोहल्ला नॉन मोहल्ला, घटिया गेट , जारई गेट शामिल रहे। चेकिंग के दौरान 10 घरों में विद्युत चोरी पाई गई। जिनका लोड 12 किलोवॉट था। यह पास ही में एलटी लाइन एबीसी में कट लगाकर मीटर के इनकमिंग केबल के अलावा अलग से तार डालकर तथा मीटर के इनकमिंग केवल में कट लगाकर भी चोरी करते पाए गए। जिनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करवाई जा रही है। इसके अलावा कुल 75 बकाया पर भी लाइन काटी गई। इसमें से 26 लोगों ने बिल जमा कर दिया, जिन पर कुल धनराशि 3.2 लाख रूपए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।