आजाद अधिकार सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सरोश अहमद ने उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान से रोकने को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक विशेष समुदाय के लोगों को वोट देने से...
आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सरोश अहमद ने शनिवार को उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान करने रोकने को लेकर एसडीएम को वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दिनों उपचुनाव के दौरान पुलिस द्वारा जबरदस्ती एक संप्रदाय विशेष के लोगों को वोट देने से रोके जाने के मामले में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग के नाम प्रत्यावेदन दिया। उसमें कहा कि सत्ताधारी पार्टी के दवाब में उन्हें राजनीतिक लाभ देने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका गया, क्योकि सत्ताधारी पार्टी का यह मानना है कि उन्हें ये वोट नहीं मिलेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान खिजर गौस, जरीफ मिर्जा, नौशाद शेख, रागिब हुसैन, किशनपाल, मोहम्मद तय्यब, जियाउल इस्लाम, हाजी नईम, मोहम्मद अदनान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।