सड़क पार कर रहे वृद्ध की बाइक की टक्कर से मौत
Sambhal News - नखासा थाना इलाके में बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में...
संभल/सिरसी। हिन्दुस्तान संवाद
नखासा थाना इलाके में बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव बराही निवासी अमीर उल्लाह हसन (65 वर्ष) मंगलवार शाम को रिश्तेदारी से लौटे थे। कस्बा सिरसी में बस से उतरने के बाद बह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल वृद्ध को लोगों ने महमूदपुर के अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया था। बुधवार सुबह हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी साबरी बेगम और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।