आठ जोन, 66 सेक्टरों में बांटा जिला, आठ हजार जवान कराएंगे चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आज जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा। चुनाव को संपन्न कराने के लिए करीब आठ हजार पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ...
संभल। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आज जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा। चुनाव को संपन्न कराने के लिए करीब आठ हजार पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान हिंसा रोकने के लिए अफसरों ने जिले को आठ सेक्टर और 66 जोन में बांटकर जोन व सेक्टर के अलावा हर थाने पर पांच-पांच मोबाइल टीमों को भी तैनात किया है। इसके अलावा 64 क्यूआरटी भी तैनात की गई हैं। जिले की सभी सीमाओं को बुधरात रात से ही चुनाव संपन्न होने तक के लिए सील कर दिया गया है। डेढ़ सौ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
जिले के आठ विकास खंडों की 670 ग्राम पंचायतों में आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न होगा। पंचायत चुनाव में आज आठ हजार चार सौ पचास ग्राम पंचायत सदस्यों, 852 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 670 ग्राम प्रधान और 35 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 853 मतदान केंद्र और दो हजार एक सौ 86 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को आठ जोन और 66 सेक्टरों में बांटा गया है। तीन पुलिस उपाधीक्षक, 28 निरीक्षक और तीन सौ पचास उपनिरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो सौ चौवालीस हेड कांस्टेबल, तीन हजार एक सौ सेंतालीस सिपाही, तीन हजार पांच सौ पच्चीस होमगार्ड जवान, एक कंपनी पीएसी व एक कंपनी सीआरपीएफ बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले के थानों का फोर्स भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार मुस्तैद रहेगा।
हर थाने पर पांच मोबाइल टीम तैनात
संभल। पुलिस फोर्स के अलावा सेक्टर और जोन पर मोबाइल टीम तैनात रहेगी। इतना ही नहीं हर थानाक्षेत्र के लिए पांच-पांच मोबाइल टीम तैनात कर दी गई हैं। जिलेभर में अफसरों ने 64 क्यूआरटी भी तैनात की गई हैं। अगर जिले में कहीं विवाद या अन्य किसी प्रकार की सूचना मिलेगी तो क्यूआरटी टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और वहां के हालात देखकर व्यवस्था संभालेगी।
जिले की सभी सीमाओं को किया सील
संभल। पुलिस ने बुधवार देर रात से ही संभल जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया। हसनपुर मार्ग, आदमपुर मार्ग, मुरादाबाद मार्ग, गवां-अनूपशहर मार्ग, बबराला-बदायूं मार्ग, गुन्नौर-नरौरा मार्ग, बहजोई-इस्लामनगर मार्ग, चन्दौसी-बिसौली मार्ग, चन्दौसी-इस्लामनगर मार्ग आदि को चुनाव संपन्न होने पर पूरी तरह से बंद रहेंगे। यहां सुरक्षा के लिए जिलेभर में 44 पिकेट और बैरियर लगाए गए हैं।
डेढ़ सौ मतदान केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
संभल। जिले में अतिसंवेदनशील करीब डेढ़ सौ मतदान केंद्रों की जिला प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वीडियोग्राफी कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में हिंसा फैलाने की आशंका के चलते पांच हजार लोगों को रेड कार्ड जारी किए गए हैं। अगर कहीं विवाद होता है तो जिन लोगों को रेड कार्ड दिए गए हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं 46 हजार लोगों को जिलेभर में मुचलकों पर पाबंद किया गया है। डेढ़ सौ अपराधियों को पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। जिससे चुनाव में किसी प्रकार की हिंसा नहीं हो पाए।
भयमुक्त होकर डालें वोट : एसपी
संभल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग भयमुक्त होकर वोट डालें। पुलिस प्रशासन ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कहीं पर कोई व्यक्ति मतदान करने वाले लोगों को डराने धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने की कोशिश करता है। तो कंट्रोल रूम या फिर थाने के सीयूजी नंबर पर सूचित करें। तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में विध्न पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी में अगर ऐसा कोई व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ अकल्पनीय कठोरता के साथ में कार्रवाई की जाएगी। मतदाता और प्रत्याशियों को अगर कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को संपर्क करें।
यह हैं जिले के थानों के सीयूजी नंब
.संभल- 9454404055
.नखासा - 9454404053
.हयातनगर - 9454404040
असमोली- 9454404029
. रजपुरा- 9454402946
.गुन्नौर - 9454402938
. धनारी - 9454402936
. बहजोई - 9454404030
. बनियाठेर - 9454404031
.चन्दौसी- 9454404035
. कुढ़ फतेहगढ़ - 9454404046
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।