संभल के जिला अस्पताल में आठ संविदा सफाईकर्मियों ने छोड़ा काम
कोरोना के खौफ से सहमे सफाई कर्मचारी भी काम छोड़ने लगे हैं। ताजा मामला जिला अस्पताल का सामने आया है। जहां से आठ सफाई कर्मी काम छोड़कर चले गए...
कोरोना के खौफ से सहमे सफाई कर्मचारी भी काम छोड़ने लगे हैं। ताजा मामला जिला अस्पताल का सामने आया है। जहां से आठ सफाई कर्मी काम छोड़कर चले गए हैं। यह बात सामने आई है कि सफाई कर्मियों से आइसोलेशन वार्ड में सफाई करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
जिला अस्पताल में सफाई कार्य के लिए ठेकेदार के जरिये सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। इस समय कोरोना का कहर चल रहा है। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भी सैंपलिंग के बाद लोग भर्ती हैं। इस माहौल के बीच सफाई कर्मचारियों में खौफ का माहौल बन रहा है। शुक्रवार को आठ सफाई कर्मचारी काम ही छोड़कर चले गए। बताया गया कि सफाई कर्मियों से आइसोलेशन वार्ड में सफाई कार्य करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डा.एके गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों के चले जाने की जानकारी ठेकेदार को दे दी है। ठेकेदार को ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है। अस्पताल के सभी क्षेत्र में कार्य करना ही पड़ता है। हमने पहले ही साफ कह रखा है कि बिना सुरक्षा किट के आइसोलेशन वार्ड में सफाई कार्य न किया जाए और न ही बिना किट के किसी कर्मचारी वार्ड की तरफ जाने दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।