नए कपड़ों से लेकर सेवइयां की खरीदारी में जुटे लोग, बाजार गुलजार
Sambhal News - ईद का पर्व नजदीक आते ही मुस्लिम समुदाय में खरीदारी की धूम मच गई है। बाजारों में भीड़ और रौनक बढ़ गई है। लोग नए कपड़े, मिठाइयां और अन्य सामान खरीदने में व्यस्त हैं। घरों में भी ईद की तैयारियों का दौर...

ईद का पर्व नजदीक आते ही मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। बाजारों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ रौनक और चहल-पहल का माहौल बना हुआ है। लोग नये-नये कपड़े, जूते और खाने-पीने की चीजें खरीदने में व्यस्त हैं। बाजार में उमड़ रही भीड़ को लेकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। ईद के त्योहार में मात्र एक दिन शेष रह गया है। ऐसे में लोग ईद की तैयारी में मशगूल दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। दुकानों पर महिलाओं पुरुषों व युवा जमकर खरीददारी करने में जुटे हैं। बतादें कि ईद के त्योहार पर मुस्लिम समाज में नये कपड़े पहनने की परंपरा है और अधिकांश लोग नये कपड़े ही पहनते हैं। पुरुष कुर्ते-पायजामे, शेरवानी और पठानी सूट की खरीदारी कर रहे हैं, वहीं महिलाएं फैंसी सूट, साड़ियां और अन्य परिधान खरीदने में जुटी हैं। बच्चों के लिए भी तरह-तरह के नये कपड़े खरीदे जा रहे हैं। इसके अलावा ईद की खास मिठाई सेवइयों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। लोग खजला, खजूर, सूखे मेवे और अन्य पारंपरिक मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा, बाजारों में दूध, ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
देर रात तक गुलजार रहे बाजार
ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में दिनभर भीड़ लगी रहती है और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता है। दुकानदार भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ से खुश नजर आ रहे हैं। कई दुकानों पर विशेष ऑफर और छूट भी दी जा रही है, जिससे खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया है। लोग ऐसे दुकानदारों से अधिक खरीददारी कर रहे हैं। देर रात तक बाजारों में रौंनक दिखाई दे रही है।
घरों में भी चल रही तैयारियां
बाजारों के साथ-साथ घरों में भी ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं सेवइयां, खजला और अन्य पकवान बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। घरों की साफ-सफाई और सजावट का भी दौर चल रहा है, ताकि ईद के दिन सब कुछ खास और खूबसूरत लगे। इसकों लेकर सबसे अधिक तैयारियां घरों में महिलाएं कर रही हैं। जिससे ईद के त्योहार को खास बनाया जा सके। ईद की तैयारियों ने माहौल को खुशियों से भर दिया है। बाजारों में चहल-पहल और रौनक ने त्योहारी उमंग को और बढ़ा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।