जुलूस से पहले पुलिया निर्माण कराने की मांग
ईदु मिलादुन्नवी का जुलूस 16 सितंबर को निकाला जाएगा। मोहल्ला जारई गेट के लोगों ने पुलिया का निर्माण जुलूस से पूर्व कराने और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की मांग की है। जर्जर सड़क और जलभराव के कारण...
ईदु मिलादुन्नवी का जुलूस 16 सितंबर को निकाला जाएगा। जुलूस मार्ग पर इस पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। मोहल्ला जारई गेट के लोगों ने पुलिया का निर्माण जुलूस से पूर्व कराए जाने तथा इस सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने की मांग की है। मोहल्ला जारई गेट के लोगों ने सोमवार को एसडीएम नीतू रानी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मोहल्ला जारई गेट में बड़ी मस्जिद से सड़क जर्जर हालत में और जलभराव होता है। ऐसे में उधर से निकालना भी दूभर हो जाता है। काफी शिकायत के बाद अब वहां पुलिया का निर्माण् कराया जा रहा है। जबकि 16 सितंबर को इसी रास्ते से ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकाला जाएगा। अगर पुलिया निर्माण समय से पूरा नहीं होता है तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने पुलिया निर्माण जुलूस से पूर्व कराए जाने की मांग की है। इसके अलावा मोहल्ले में आवारा पशु गंदगी करते हैं, इस पर रोक लगाई जाए, जुलूस मार्ग को दुरुस्त कराया जाए। बड़ी मस्जिद से जारई गेट पुलिया तक दो जाल टूटे हुए हैं उन्हें दुरुस्त कराया जाए। जुलूस मार्ग पर आवाजाही रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद मुजीब, कैफ, आसिफ, जावेद, असद, अयान समेत काफी संख्या में युवा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।