इल्म किसी एक की जागीर नहीं, जो चाहे उसको हासिल करे : मौलाना
Sambhal News - सिरसी के इमाम बारगाह में एक मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें मर्सिया पढ़े गए। अमेरिका से आए मोहम्मद जैन ने पेश खानी की। मौलाना गजनफर अब्बास ने इल्म की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि इंसान को ज्ञान...
सिरसी के इमाम बारगाह मोहल्ला दालान में एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मर्सिया गुलशन रजा और उनके साथियों ने पढ़ा। पेश खानी अमेरिका से आए दस वर्षीय मोहम्मद जैन ने की। मजलिस में मौलाना गजनफर अब्बास तूसी ने कहा कि इल्म एक ऐसी चीज है जिसको कोई चुरा नहीं सकता। मौलाना ने कहा कि इंसान को चाहिए कि इल्म हासिल करें। इल्म से ही तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इल्म के बिना इंसान अंधा है। समस्त संसार में केवल रसूल अलैहे के दामाद हजरत अली अलैहे ने फरमाया है कि मैं ज़मीन के रास्तों से ज़्यादा आसमान के रास्तों को जानता हूं। मजलिस में सलीम अकबर, शैजी अब्बास, फुरकान रजा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।