Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsE-Rickshaw Accident Driver and Mother Injured Saving Dog in Ratanpur

ई-रिक्शा पलटने से चालक व उसकी मां घायल

Sambhal News - गांव रतनपुर बेरनी में कुत्ते को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया। इस दुर्घटना में चालक भूरे और उसकी मां सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 13 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

गांव रतनपुर बेरनी के पास कुत्ते को बचाने के प्रयास में ई रिक्शा पलट गया। जिससे ई-रिक्शा चालक व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली के गांव कैथल निवासी भूरे ई- रिक्शा चालक है। गुरुवार की शाम चार बजे वह अपनी मां सोमवती, भांजी प्रीति और उसकी सास लज्जावती को लेकर थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव रतनपुर बेरनी जा रहा था। जब गांव रतनपुर के पास पहुंचा तो अचानक ई- रिक्शे के सामने कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक भूरे और उसकी मां सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने घायलों को लेकर सीएचसी आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें