कृषि यंत्रीकरण योजना : ई-लॉटरी से होगा लाभार्थियों का चयन
कृषि विभाग की योजनाओं के तहत 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में होगी, जिसमें सभी संबंधित...
कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों और उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेंटर, ग्रामीण उद्यमी, थ्रेसिंग फ्लोर, और स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग लक्ष्य से अधिक होने पर लाभार्थियों के चयन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह ई-लॉटरी डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की मौजूदगी में गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने सभी संबंधित किसानों, जिन्होंने ऑनलाइन कृषि यंत्र बुकिंग कर ई-लॉटरी के लिए टोकन जनरेट किए हैं, उनको सूचित किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में सहभागिता करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।